Police Bharti Study Tips

पुलिस भर्ती परीक्षा में अच्छे मार्क्स पाने के टॉप फाइव टिप्स

(Last Updated On: August 2, 2020)
4,819 Views

अगर पुलिस भर्ति के प्रक्रिया मे written exam पहले आयोजित कि जाती हैं तो क्या आप तैयार हो?

पुलिस भर्ती परीक्षा नजदीक आ रही हैं. आपने पढाई करना शुरू कर दिया होगा.

आनेवाले परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करना अब अनिवार्य हो गया. पिछले कई सालोंके प्रश्नपत्र देखकर यह साबित हो गया हैं कि सिलेक्शन होने वाला उम्मीदवार अपने नसीब पर भरोसा रखकर प्रश्नपत्र हल नहीं करता हैं.

बिना पढाई के अब मेरिट लिस्ट में आना असंभव हैं.तो चलिए आपका काम आसान करते हैं. अगर आप नीचे दिए गए टॉप फाइव टिप्स को पढ़ते हो और उसपर अमल करते हो तो मानो आप इस बार आपका पुलिस के वर्दि का सपना पूरा होना आसान हो जायेगा.

तो शुरु करते हैं..

किसी भी विषय को विकप्ल में मत रखिये

बहुत सारे उम्मीदवार अक्सर पुलिस भर्ती परीक्षा में यह आम गलती करते हैं.

लेकिन पढाई करते समय किसी भी विषय को विकल्प में रखना काफी खतरनाक साबित होता हैं.

हमारी स्कूल या कॉलेज की Eexam में आप किसी विषय के पढाई को कम महत्व दे सकते हैं लेकिन स्पर्धा परीक्षा में ऐसे किसी विषय को कम महत्व देकर सफलता हासिल करना नामुमकिन होता हैं.

मानो आपको गणित विषय से डर लगता हैं और इसीलिए आप गणित की ओर ध्यान ही नहीं देते.

अगर आपको फाइनल सिलेक्शन होने के लिए 100 में से 70 मार्क्स चाहिए तो गणित को विकल्प में रखने से, आपको 75 में से 70 अंक प्राप्त करने होते हैं क्योंकि आपने गणित विषय को विकल्प में रखा हैं.

वही दूसरी ओर जो Candidate हर एक विषय की पढाई करके exam देता हैं, उसे 100 में से 70 मार्क्स पाना कठिन नहीं होता.

इसीलिए हर एक विषय पर ध्यान देकर पढाई करना ही बेहतर तरीका हैं.

प्रश्नपत्र के हर एक सवाल को हल कीजिये

पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र में निगेटिव प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं.

आप कितने भी गलत जबाब क्यों न दे आपके कोई भी मार्क्स गलत जवाब के दंड हेतु काटे नहीं जाते.

लेकिन फिर भी कुछ उम्मीदवार पुरे सवाल हल नहीं कर पाते हैं. समय का उचित नियोजन न होना यह बात आपको सभी सवाल हल करने से रोकती हैं.

यदि आप केवल 90 प्रश्न हल करते हो तो फिर एक बार आपको मिलने वाले गुण केवल 90 प्रश्नों में से होगे चाहे प्रश्नपत्र 100 मार्क्स का क्यों न हो. आपको उचित नियोजन करके हर एक सवाल को हल करना हैं.

अंत में आपके पास कमसे कम 5 मिनिट होने चाहिए ताकि आप बचे हुए उन सवालों के जवाब में कुछ तो लिख पाये जो आपको नहीं आते.

निगेटिव मार्किंग प्रणाली न होने के कारन ऐसा करने से आपका कोई भी नुकसान नहीं होगा. पर कुछ सवालों के जवाब लिखना ही नहीं यह बहुत हानिकारक हैं.

किसी भी विषय को विकप्ल में मत रखिये

हर एक प्रतियोगी परीक्षा में इस टिप्स का उपयोग करना चाहिए. आपको पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रत्यक्ष पेपर देने से पहले कमसे कम 20 प्रश्नपत्र हल करने का अनुभव चाहिए.

आपके पास बचे दिनोंके हिसाब से आप  जादा भी हल कर सकते हैं.

प्रश्नपत्र हल करते समय आपको घडी का इस्तेमाल करना हैं. आपको किसी भी किताब के दुकान में 100 रूपये से कम दाम में गत वर्षों के प्रश्नपत्र मिल जायेंगे.

प्रश्नपत्र के इस प्रक्टिस के बहुत सारे लाभ हैं जैसे की:
• परीक्षा में समय का उचित नियोजन कर पाना.
• exam के दौरान अपने आप को स्थिर रख पाना.
• अपने आप में आत्मविश्वास निर्माण करना.
• अपने आप का मुल्यमापन कर पाना.

प्रश्नपत्र हल करते समय एलिमिनेशन पद्धति का इस्तेमाल कीजिये

यह काफी महत्वपूर्ण टिप्स हैं. इस टिप्स एक बड़ा आर्टिकल लिखा जा सकता हैं.

इस टिप्स में यहाँ पर संक्षिप्त में चर्चा करते हैं लेकिन Exam से पहले आपको एलिमिनेशन पद्धति का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस पर एक article लिखा जायेगा.

( जैसे ही यह आर्टिकल लिखा जायेगा,आपको टेलीग्राम ग्रुप में इस बारे में  बताया जायेगा, अगर आपने अभी भी हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन नहीं किया हैं तो यहाँ क्लिक करके आप इसे जॉइन कर सकते हैं.)

यह संभव नहीं हैं कि हर एक सवाल का जवाब आपको याद हो, प्रश्न सिलेबस के किसी भी घटक पर पूछा जा सकता हैं.

लेकिन आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता इसका मतलब यह नहीं हैं कि आपको उसके मार्क्स भी ना मिले.

आप सही सोच रहे हो दोस्तों! आप एलिमिनेशन पद्धति का इस्तेमाल कर के भी कुछ सवाल हल कर सकते हो.

एलिमिनेशन का मतलब होता हैं- बाहर निकालना. आप को सही जवाब नही आता हैं लेकिन टिप्स  क्रमांक 2 के अनुसार आपको हर एक सवाल हल करना हैं.

तो आप इस एलिमिनेशन पद्धति का इस्तेमाल करके दिए गए विकल्पोंमे से किसी एक सही option का चुनाव कर सकते हैं.

आपको सही जवाब नहीं आता तो कोई बात नहीं हैं लेकिन आप गलत जवाब क्या हैं यह सोच पाते हों तो आपको मार्क्स मिल सकता हैं.

बिना पढाई करे इस पद्धति से जवाब देना संभव नहीं हैं. अगले आर्टिकल में आपको हम एलिमिनेशन पद्धति कैसे इस्तेमाल करनी हैं यह उदाहरण देकर समझाएंगे.

प्रश्नपत्र का विश्लेषण करना

पढाई के लिए विषय बहुत सारे हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर गणित विषय लेते हैं. गणित विषय में हमें ‘सरासरी’ (औसद) नाम का चैप्टर हैं. अगर गणित विषय की कोई भी किताब खोल कर अगर हम देखते हैं तो पाते हैं कि हर एक किताब में इस चैप्टर पर 10 से 12 तक टाइप दिए होते हैं.

मतलब आपको 12 चैप्टर की पढाई करनी हैं तो कमसे कम 100 से अधिक टाइप पढने हैं. और चिंता करने वाली बात यह हैं कि हर एक किताब में टाइप अलग अलग होते हैं.

हमारे पास इतना समय नहीं होता की हम हर किताब को पढ़ सके. इसलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि आप पिछले साल का प्रश्नपत्र देखकर उसका विश्लेषण करे.

ऐसा करने से आपको किस टाइप पर सवाल पूछे जाते हैं यह समझ में आ जायेगा.

प्रश्नपत्र के विश्लेषण से आपको पढाई करते समय किस बात पर जोर देना हैं यह समझ आता हैं. आप उसी टाइप पर फोकस कर पाते हो जो परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण हैं.

कभी कभी किताबे अधिक परिपूर्ण बनने के लिए कुछ कठिन टॉपिक का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र में ऐसे सवाल 1 या 2 पूछे जाते हैं लेकिन बहुत सारे दोस्त इसपर बहुत जादा समय व्यतीत करते हैं.

आपको ऊपर दिए गए टॉप फाइव टिप्स कैसे लगे यह जरुर बताये. इसके अलावा भी आपको पढाई में कुछ दिक्कत हैं तो हमें बिना संकोच बताइए. हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी.

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पढाई कैसे करनी हैं यह आप नीचे दिए आर्टिकल्स से भी पढ़ सकते हैं.

• कैसे करे पुलिस भर्ती की तैयारी?

खूप महत्वाचे

लेखी परीक्षेच्या तयारीसाठी !

ह्या वर्षी लेखी परीक्षा अधिक कठीण आणि स्पर्धात्मक असणार आहे आणि म्हणून योग्य दिशेने अभ्यास करणे खूप महत्वाचे आहे. आणि ही अभ्यासाची दिशा तुम्हाला आमच्या फ्री Online TEST देऊ शकतात. खालील बटनावर क्लिक करून ह्या फ्री सुविधेचा फायदा घ्या

7 thoughts on “पुलिस भर्ती परीक्षा में अच्छे मार्क्स पाने के टॉप फाइव टिप्स”

  1. संदिप मिरडे

    गणित विषया साठी कोणते पुस्तक वापरावे

      1. पंढरीनाथ राणे बरोबरच सतीश वसे यांचे Fasttrack Maths हे पुस्तक देखील चांगले आहे. सरावासाठी अधिक उदा दिलेली आहेत.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Don`t copy text!